Yuzvendra Chahal added another feather to his already decorated cap as he became India's leading wicket-taker in the shortest format of the game during the first T20I match of the series against England in Ahmedabad Friday. Yuzvendra Chahal surpassed India's pace spearhead Jasprit Bumrah to take the top spot in the India wicket-takers list in the T20I format.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेला। इस मैच में उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोस बटलर को आउट करने के साथ ही वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।
#YuzvendraChahal #JaspritBumrah #IndvsEng1stT20I